नई दिल्ली, जनवरी 11 -- IND vs NZ 1st ODI Playing XI- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी रविवार, 11 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते सीरीज से बहार हो गए हैं। पंत को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी। पंत के बाहर होने से भारतीय प्लेइंग XI पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि केएल राहुल वनडे में नियमित विकेट कीपर की भूमिका अदा करते हैं। हालांकि बैटिंग ऑर्डर में कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर के आने से उथल-पुथल मच सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से 2 शतकवीरों का पत्ता कटेगा। यह भी पढ़ें- ईशान किशन या संजू सैमसन नहीं, ये धाकड़ खिलाड...