नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने चोटिल बल्लेबाजों शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर एक पॉजिटिव अपडेट दिया है। दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी चोटों के कारण इस सीरीज से बाहर हैं, लेकिन वह रिकवरी कर रहे हैं, जोकि टीम के लिए अच्छा संकेत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को रांची में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान चुना गया है। शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। मोर्कल ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की चोट से वापसी पर सकारात्मक अपडेट दिए। उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि इस पर मेडिकल स्टाफ द्वारा अपडेट देना सबसे अच्छा है लेकिन मैंने दो दिन पहले शुभमन से बात की, वह अच्छी तरह उबर...