सीतापुर, अप्रैल 1 -- सीतापुर, संवाददाता। ए अल्लाह। सभी की मुश्किलें आसान कर दे, सब तेरे ही बंदे हैं। देश में अमन-चैन बना रहे और सब मिलजुल कर भाईचारे को मजबूत करें। इसी तरह की तमाम दुआयें नमाजियों ने ईदगाह और मस्जिदों में हाथ उठाकर मांगी। साथ ही अपने मां-बाप समेत बीमारों को जल्द स्वस्थ होने की दुआ भी मांगी गई। ये मौका था 29 रोजों के बाद इनाम के तौर पर मिलने वाली ईद का। सोमवार को शहर की तरीनपुर स्थित ईदगाह में हजारों की तादात में नमाजी पहुंचे और अकीदत और एहतराम से ईद उल फित्र की नमाज अदा की। नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र सहित जिले के आला अधिकारी लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। सोमवार की सुबह उठकर नमाजी नहाकर नए कपड़े पहनकर ईदगाह की ...