जहानाबाद, सितम्बर 7 -- सभी लोग समर्थन दें ताकि करणी सेना आने वाले समय में समाज के साथ मजबूती से काम कर सकेगा राजपूत समाज के लोग विधायक बनेंगे तभी समाज के मजबुती के लिए सदन में बातों को विस्तार से रख सकेंगे अरवल, निज संवाददाता। करणी सेना अरवल के द्वारा क्षत्रिय महापंचायत का आयोजन शहर के द रायल रिसोर्ट के सभागार में किया गया। महापंचायत का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ओकेद्र राणा के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी क्षत्रिय समाज लोग एक रहें तभी मजबूत होंगे। भावनात्मक बातों पर ध्यान नहीं दें। सारे गिले शिकवे भूलकर एक होकर काम करें एवं सभी राजपूत समाज कदम से कदम मिलाकर चलना सुनिश्चित करें। आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी राजपूत समाज एक होकर काम करें ताकि अधिक से अधि...