नई दिल्ली, मई 18 -- बीते महीने बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ के बीच रिश्ते में आई दरार की खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। सोनू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नेहा और भाई टोनी कक्कड़ संग रिश्ता खत्म करने की बात लिखी थी। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। हालांकि, बाद में सोनू ने उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया था। इस पोस्ट के करीब एक महीने बाद फिर से कक्कड़ सिब्लिंग को एक साथ देखा गया। तीनों भाई-बहन अपने पापा-मम्मी की शादी की सालगिरह मनाते नजर आए। इसकी तस्वीरें नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।फिर साथ नजर आए नेहा,सोनू और टोनी नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट रविवार को पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके मम्मी-पापा की शादी की सालगिरह के दौरान की हैं। इन तस्वीरों में एक सारे पुराने गिले शि...