मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी,निज संवाददाता। गिलेशन बाजार में दिनभर कचरा फैली रहती है, जिससे हजारों ग्राहक व स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार यह समस्या बनी रहती है। यहां के मुख्य सड़क पर दिनभर गंदगी की सड़ांध से लोग परेशान रहते हैं। बुधवार को भी मुख्य सड़क पर गंदगी रहने के कारण लोग परेशान रहे। राहगीरों को इसके काररण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस कचरा के ढ़ेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहा। जिससे लगातार जाम की समस्या बनी रही। जाम से दिनभर लोग जुझते रहे। फुटकर विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिलेशन मंडी की व्यवस्था व सफाई के प्रति नगर निगम प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। वहीं नगर प्रबंधक विनय प्रकाश ने बताया कि सफाई की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...