नई दिल्ली, जनवरी 7 -- जब महिंद्रा (Mahindra) ने XUV 7XO (जो कि असल में XUV700 का फेसलिफ्ट है) लॉन्च की, तो ज्यादातर लोगों को उम्मीद थी कि कंपनी इंजन की पावर और टॉर्क में इजाफा करेगी। लेकिन, महिंद्रा (Mahindra) ने सबको चौंकाते हुए इंजन में कोई बदलाव नहीं किया। इसके बजाय कंपनी ने कार के एक बेहद अहम हिस्से (सस्पेंशन सिस्टम) पर काम किया। इससे XUV 7XO भारत की पहली महिंद्रा (Mahindra) SUV बन गई है, जिसमें नया Davinci Damper आधारित सस्पेंशन टेक्नोलॉजी दी गई है। अगर आप आराम, कंट्रोल और प्रीमियम राइड क्वॉलिटी चाहते हैं, तो XUV 7XO का यह नया सस्पेंशन वाकई में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- नए साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, एक झटके में Rs.2 लाख सस्ती कर दी ये कारसस्पेंशन क्यों होता है इतना जरूरी? क...