मथुरा, नवम्बर 7 -- मथुरा। थाना गोविंदनगर के अंतर्गत राधा कालिंदी कुंज, जयसिंहपुरा निवासी गिलट कारोबारी बुधवार रात अचानक गायब हो गया। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की तो उसकी स्कूटी बस स्टैंड के समीप लावारिस हालत में चाबी लगी मिली। इसमें उसका मोबाइल और घड़ी भी मिली। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। गोविंदनगर और कोतवाली पुलिस अपने क्षेत्र का मामला न होने की कहते हुए परिजनों और व्यापारियों को घंटों एक-दूसरे के थाने में टरकाते रहे। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे राधा कालिंदी कुंज, जयसिंहपुरा, गोविंदनगर निवासी गिलट कारोबारी मनीष अग्रवाल घर से स्कूटी लेकर अपने धौलीप्याऊ निवासी दोस्त के यहां जाने की कह कर निकले थे। देर रात करीब 11 बजे तक वापस न पहुंचने और मोबाइल न...