मथुरा, नवम्बर 8 -- बुधवार रात गायब हुए राधा कालिंदी कुंज, जयसिंहपुरा निवासी गिलट कारोबारी मनीष अग्रवाल का अभी तक पता नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि पुलिस की चार टीमें तलाश कर रही हैं। पुलिस ने नये बस स्टैंड से हाइवे की ओर और मसानी की ओर जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 180 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। परिजनों के साथ सीसीटीवी देखने के दौरान एक परिजन ने मनीष अग्रवाल को ई-रिक्शा में बैठ कर जाते देख कर तस्तीग किया। बताते चलें कि बुधवार रात गिलेट कारोबारी मनीष अग्रवाल धौलीप्याऊ निवासी दोस्त के यहां उसके कर्मचारी के साथ नये बस स्टैंड तक आया था। यहां से वह स्कूटी बस स्टैंड पर खड़ी कर डिग्गी में मोबाइल, घड़ी के साथ ही चाबी लगी हुई छोड कर ई-रिक्शा में बैठ कर चला गया। सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में चार टीमें गिलेट कारोबारी की तलाश में ल...