सुस्त, सितम्बर 22 -- चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के सुस्त सीमा पर व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। नीतिगत बदलावों की मांग कर रहे व्यापारी धरने पर बैठे हैं, जिससे सीमा पर आवागमन पूरी तरह रुक गया है। इसकी चपेट में चीन पढ़ने जा रहे पाकिस्तानी छात्र भी आ गए हैं, जो अपनी पढ़ाई की डेडलाइन के करीब पहुंचने के कारण परेशान हैं। प्रभावित छात्रों में से तनवीर जिया ने बताया कि हम पिछले दो दिनों से यहीं फंसे हैं। हमारे कॉलेज पहुंचने की समय सीमा भी समाप्त होने को है। इस धरने की वजह से हमें भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि कोई कदम उठाए, ताकि हम समय पर पढ़ाई के लिए जा सकें। दूसरी ओर छात्र शहजाद हुसैन ने हताशा जाहिर करते हुए कहा कि मुश्किल यह है कि हमने पहले ही टिकटें बुक कर ली हैं और एडवांस पेमेंट भ...