नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- वर्क फ्रॉम होम या फिर बच्चों की ऑनलाइन स्टडी के लिए घर पर Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। BSNL ने अपने एक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत में कटौती कर दी है, जिससे यह अब पहले से ज्यादा किफायती हो गया है और ज्यादा लोगों के बजट में आ गया है। हम बात कर रहे हैं BSNL Fibre Basic की, जिसकी वास्तविक कीमत 499 रुपये है। अच्छी खबर यह है कि अब आप इसे 399 रुपये में ले सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में इस ऑफर की जानकारी अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी है। इस प्लान में 60Mbps की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड मिलेगी। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान में और क्या-क्या मिलेगा और ऑफर के बारे में सबकुछ...3300GB तक 60Mbps की तेजतर्रार स्पीड BSNL Fibre Basic की वास्तविक कीमत 499 रुपये प्रति माह है। कंपनी ने एक्स पर...