नैनीताल, अगस्त 13 -- नैनीताल। गिर्दा स्मृति मंच की बुधवार को बैठक हुई। जिसमें जनकवि गिरीश तिवारी 'गिर्दा की स्मृति पर 22 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही हर साल की तरह इस बार भी गिर्दा को याद कर जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद राज्यभर से आए पत्रकारों के साथ उत्तराखंड के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी। गिर्दा की स्मृतियों से जुड़े नाटकों का मंचन किया जाएगा। मंच जल्द ही कार्यक्रमों की पूरी सूची जारी करेगा। बैठक में अधिवक्ता कैलाश तिवारी, गिर्दा की पत्नी हेमलता तिवारी, जावेद हुसैन, विजेता, तुहिन, पंकज भट्ट, पुनीत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...