लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक करने के मामले में निजी कंपनियों के अफसरों पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। इन कंपनियों के पास ही पर्चा छापने से लेकर परीक्षा केन्द्रों पर सीसी कैमरा व बायामेट्रिक लगाने का जिम्मा था। पर्चा लीक होने पर जब जांच शुरू हुई तो इन कंपनियों पर भी धांधली के आरोप लगे। इनमें एक कम्पनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार भी किया गया था। वह अभी जमानत पर बाहर है। सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। आनन-फानन परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यह परीक्षा इसी साल फिर से हुई। इस बीच ही पर्चा लीक कराने में शामिल रहे मुख्य आरोपी राजीव नयन, सुभाष प्रकाश, डॉ. शरद, रवि अत्री समेत कई लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ही खुलासा हुआ कि पर्चा लीक करने में कई स्...