नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली के बुराड़ी इलाके गुरुवार को किशोर के हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने पीड़ित की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि वह उसे अपने गिरोह में शामिल करना चाहता थे, लेकिन वह तैयार नहीं था। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर पीड़ित को गली में दौड़ा-दौड़ाकर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से दर्जनों वार करके उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान अमन के रूप में हुई है। पुलिस नाबालिगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस बुराड़ी पहुंची। वहां मृतक की मां संजू देवी ने पुलिस को बताया कि अमन बाइक से अलीपुर जाने के लिए निकला था। उसके साथ उसका एक दोस्त भी मौजूद था। कुछ देर बाद ही वह दोस्त दौड़ता हुआ आया और बताया कि दो युव...