मेरठ, जुलाई 27 -- टीपीनगर पुलिस ने फर्जी क्राइम ब्रांच बनकर महिला को डरा धमकाकर जबरन वसूली करने वाले गैग का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से लैपटॉप मोबाइल बरामद किया है। पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। टीपीनगर शिव मंदिर कॉलोनी निवासी संगीता ने 26 जून को अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया कि तीन महिला और तीन पुरुष क्राइम ब्रांच बनकर उनके घर में घुस आए थे। डरा धमकाकर 30 हजार रुपये वसूली कर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस सावित्री, कविता, नीरज, दिनेश, अनिल, जोगिन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुकदमे में वांछित चल रहे फिरोजाबाद के राजपुर कोटला निवासी विनोद को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...