मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- मुरादाबाद। गिरोह बनाकर गोकशी कर मांस तस्करी करने वाले 14 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर लगाई लगाई है। डीएम द्वारा गैंग चार्ज अनुमोदित होने के बाद एसएचओ की ओर से इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिह ने बताया कि एसएचओ मैनाठेर किरनपाल सिंह की ओर से थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें मझोला के जयंतीपुर मिया कालोनी में रहने वाले मैनाठेर के मिलक हिसामपुर निवासी गैंग लीडर (सरगना) जाकिर और उसके 13 सहयोगियों को आरोपी बनाया गया है। सरगना जाकिर के इशारे पर उसके सहयोगी पशु चोरी, पशु तस्करी और गोकशी की वारदातों को अंजाम देते हैं। मुकदमे में सरगना जाकिर के साथ ही मिलक हिसामपुर निवासी सुहेब उसके भाई जावेद, मिया कालानी जयंतीपुर मझोला निवासी हैदर, मझोला के प...