धनबाद, दिसम्बर 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता फूल कारोबारी बनकर हाउसिंग कॉलोनी में एक किराए का कमरा लिया गया था। उसी कमरे में पांच लड़कों ने टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में लूटपाट की योजना बनाई थी। इससे ठीक पांच दिन पहले 14 दिसंबर की रात यही गिरोह गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में दो महिलाओं का रुपयों से भरा पर्स छीन कर कतरास स्टेशन के आगे कूद कर फरार हो गए थे। बख्तियारपुर के कुंदन कुमार सिंह ने ट्रेनों में लूटपाट के लिए अंतरप्रांतीय गिरोह तैयार किया है। यह गिरोह आसनसोल से डीडीयू के बीच यात्रियों का सामान छीनने के बाद जंजीर खींचकर ट्रेन से उतर कर चंपत हो जाते थे। रेल एसपी कैलाश करमाली ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए टाटा-जयनगर एक्सप्रेस लूटकांड का उद्भेदन किया। उन्होंने बताया कि कांड को अंजाम देने वाले पांच लड़कों में से चार को रेल पुलिस और आरप...