विकासनगर, सितम्बर 13 -- सहसपुर कोतवाली पुलिस ने गिरोह बनाकर गोकशी सहित विभिन्न अपराधों में शामिल गिरोह के सरगना सलमान उर्फ मुल्ला सहित पांच पर गैंगस्टर लगाया है। सभी वर्तमान में जमानत पर हैं। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि गिरोह के सरगना सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम निवासी खुशहालपुर सहसपुर, मुजम्मिल पुत्र असलम निवासी खुशहालपुर सहसपुर, अमीर उर्फ आमिर उर्फ लालू पुत्र मुशर्रफ उर्फ काला निवासी खुशहालपुर, रैन्चौ उर्फ शहवान उर्फ शहबान पुत्र इकरार निवासी खुशहालपुर, शादाब उर्फ फोती पुत्र मुशर्रफ उर्फ काला निवासी खुशहालपुर और उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ इरफान उर्फ मंगू निवासी गंदेवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश क्षेत्र में पूर्व में गोकशी, चोरी, पुलिस मुठभेड आदि घटनाओं में जेल जा चुके है। सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम निवासी...