अमरोहा, मई 4 -- शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की छह बाइक भी बरामद कीं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी को अदालत में पेश किया। रिमांड मंजूर होने पर जेल भेज दिया गया। शहर में बाइक चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा था। गली-मोहल्लों में बेखौफ घूम रहे बाइक चोर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने थे। बीते दिनों अपराध की मासिक समीक्षा के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद ने इन घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। पुलिस तभी से शहर में सक्रिय गिरोह की छानबीन में जुटी थी, जिसमें शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर कलां निवासी देवेश उर्फ गुड्डू, संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर जगरूप निवासी प...