नोएडा, फरवरी 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर चोरी की बाइक से चेन और मोबाइल लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पूर्व में गिरोह के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। जिन पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाया गया है, उनमें गाजियाबाद निवासी आदित्य, सनी, जोहेब और ममता देवी शामिल हैं। ममता लूट और चोरी के सामान को बेचने में मदद करती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि अब चारों की चल और अचल संपत्ति को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू होगी। गिरोह के सदस्यों ने जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्र में मोबाइल और चेन लूट की कई वारदात की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...