संभल, मई 17 -- क्षेत्र में लगातार हो रही निजी नलकूपों से केबिल चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने 43 किलो चोरी का तार, औजार व हथियार बरामद करते हुए एक नाबालिग सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। धनारी थाना क्षेत्र में बीते दिनों कई किसानों ने अपने नलकूपों से तार चोरी की शिकायतें की थीं। इसी क्रम में गढ़ा गांव निवासी जसवंत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने बहजोई कोतवाली क्षेत्र के अंकित व नवाब मियां, धनारी पट्टी लाल सिंह के इशरार, उधरनपुर गांव निवासी ब्रजेश तथा एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 43 किलो तार, प्लास, स्टार्टर और तीन चाकू बरामद किए। थाना प्रभारी धनारी ने बताया कि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपियों ...