अंबेडकर नगर, जुलाई 19 -- जहांगीरगंज। विद्युत वितरण खंड आलापुर के तेंदुआईकलां उपकेन्द्र के तहत गिरैया बाजार में शनिवार को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। उप खण्ड अधिकारी कुमार अनिकेत ने बताया कि शिविर में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधित, विधा परिवर्तन, बिजली चोरी-राजस्व निर्धारण, बिल जमा कार्य का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...