गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चिलुआताल में पिछले दो महीने में दो बाइक की लूट करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया। दरअसल, पुलिस को 31 अक्तूबर की रात हुई वारदात के बाद एक आधार कार्ड गिरा मिला था, जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली। अब पकड़े जाने के बाद पता चला है कि लूट के समय हुई मारपीट के दौरान ही एक बदमाश का आधार कार्ड गिर गया था। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई दोनों बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजे गए। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पीपीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी शैलेश कुमार के साथ बाइक लूट की घटना हुई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि धनतेरस के दिन खरीदी गई बाइ...