खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि अनुमंडल परिसर स्थित एक दुकान पर पास में लगे नीम का एक पेड़ दुकान पर गिरकर अटका है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। पर, प्रशासन द्वारा गिरे पेड़ को हटाने की पहल नहीं की जा रही है। इधर कई दुकानदारों ने बताया कि जड़ से टूटकर झुके पेड़ दुकान पर लटका है। जिससे दुकान भी कभी भी टूट सकता है। साथ ही इससे हादसे हो सकता है। पेड़ को काटकर हटाने के लिए एक माह पहले एसडीओ कार्यालय में आवेदन भी दिया गया है। पर, अभी तक पेड़ काटकर हटाया नहीं गया है। इधर वन विभाग से इस ओर नजर देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...