देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। गिरी वनवासी कल्याण परिषद की अति महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को शिवालय अपार्टमेंट में अनिल टेकरीवाल के आवास पर गिरी वनवासी कल्याण परिषद के शाखा उपाध्यक्ष संजीव जजवाड़े की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वनवासी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्लकांत, प्रांतीय सह संगठन मंत्री कैलाश उरांव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय शिक्षा प्रमुख बृजमोहन मंडल मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत क्षेत्रीय संगठन मंत्री को कोषाध्यक्ष अनिल टेकरीवाल द्वारा अंग वस्त्र देकर व स्वागत करते हुए की गई। मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के जसपुर में बाला साहब देशपांडे की प्रतिमा लगेगी। जिसमें सभी वनवासी के सदस्य बढ़-चढ़कर इस प्रतिमा को लगाने में सहयोग करें। कहा कि आज गिरी वनवासी कल्याण प...