बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- गिरिहिंडा पहाड़ पर भादो पूर्णिमा तो चांदी पहाड़ पर सबरी मेला लगा दोनों स्थानों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़ लोगों ने की भगवान शिव और माता सबरी की पूजा अर्चना फोटो 07 शेखपुरा 01 - शहर के गिरिहिंडा पहाड़ पर लगे मेले में उमड़ी लोगों की भीड़। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के एतिहासिक गिरिहिंडा पहाड़ पर भादो पूर्णिमा के मौके पर मेला लगा। जबकि, अरियरी के चांदी पहाड़ पर भी सबरी मेला लगा। दोनों जगहों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गिरिहिंडा पहाड़ पर स्थित शिव पार्वती मंदिर और चांदी पहाड़ के सबरी मंदिर में पूजा अर्चना की। दोनों स्थानों पर लगने वाले मेले को राजकीय दर्जा देने की मांग काफी दिनों से उठ रही है। गिरहिंडा पहाड़ का मेला शाम होते ही समाप्त हो जाता है। जबकि, चांदी पहाड़ पर सबरी मेला शाम में शुरू ह...