बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- गिरिहिंडा पहाड़ पर भोजपुरी फिल्म की हुई शूटिंग विधायक ने की शुरुआत, कहा, गिरिहिंडा पहाड़ का शिवमंदिर ऐतिहासक फोटो 26मनोज02 गिरिहिंडा पहाड़ पर भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करते विधायक विजय सम्राट एवं समाजसेवी शंभु यादव। शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के गिरिहिंडा पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर के पास शनिवार को मुम्बई से पहुंचे कलाकारों द्वारा भोजपुरी फिल्म 'जय मईया शारदे भवानी की शूटिंग की गयी। स्थानीय विधायक विजय सम्राट ने शूटिंग की शुरुआत नारियल फोड़कर किया। उन्होंने कहा कि गिरिहिंडा पहाड़ बहुत जल्द देश के मानचित्र पर स्थापित होगा। यहां करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य कराये गये हैं। बिहार के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी लोग यहां आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत के मौके पर समाजसेवी शंभु यादव, रालोसपा के राहुल कुम...