सोनभद्र, मार्च 2 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प के प्रबंध समिति का पुनर्गठन दो मार्च को किया गया। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री एवं अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख आनंद हरबोला एवं संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी और विश्व हिंदू परिषद की प्रांत संगठन मंत्री नितिन मौजूद रहे। अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख आनंद प्रकाश हर भोला ने प्रकल्प के प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया। इसमें संरक्षक गण में विनायक राव देश पांडे केंद्रीय संगठन महामंत्री, अजेय पारीक केंद्रीय मंत्री अखिल भारतीय सेवा प्रमुख, कविंद्र प्रताप सिंह प्रांत अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विश्वनाथ अग्रवाल मिर्जापुर, वृषभान अग्रवाल ओबरा, राम सकल राज्यसभा सांसद पुरातन छात्र परिषद, तीरथ राज पूर्व विधायक घोरावल, मार्गदर्शक राधेश्याम द्विवेदी संयुक्त क्...