चक्रधरपुर, अप्रैल 29 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर शौडिंक धर्मशाला में गिरिराज सेना की ओर से 30 अप्रैल बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसे लेकर मंगलवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया किचक्रधरपुर के शौडिंक धर्मशाला परिसर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा यह 14वां मेगा रक्तदान शिविर है। इसकी जानकारी गिरिराज सेवा प्रमुख उमाशंकर गिरी ने दी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर अभी से ही शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है तथा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करें। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सुबह 10:00 बजे किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...