मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवरात्र के पहले दिन सोमवार की संध्या में गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने भव्य संध्या आरती एवं फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन संध्या में शहर के प्रतिष्ठित माड़ीपुर स्थित एक होटल में हुआ। इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तजन, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने संध्या आरती में शामिल होकर देवी मां से प्रदेश और समाज की समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि नवरात्र केवल पूजा-पाठ का पर्व नहीं है, बल्कि यह शक्ति, संयम और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। विशिष्ट अतिथि डॉ. रणधीर कुमार ने भी कार्यक्रम की सराहना की कहा कि धार्मिक आयोजन हमें हमारी परंपरा और संस्कृति से जोड़ते हैं। क्लब के संरक्षक देवांश...