मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गिरिराज सिंह फैंस क्लब की ओर से सोमवार को इमलीचट्टी स्थित एक होटल के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 78 लोगों ने रक्तदान किया। सभी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शाम में गिरिराज चौक पर हनुमान आराधना व महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसका उद्घाटन मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मौजूद रहे। क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर ने कहा कि क्लब 18 वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। संयोजक मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद अनमोल है। सामाजिक कार्यकर्ता जमीर खान ने कहा कि रक्तदान में धर्म और मजहब की दीवार नहीं होती है। क्लब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार...