बेगूसराय, सितम्बर 25 -- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तस्वीर वाला एक पोस्टर इन दिनों बिहार में काफी चर्चा में हैबेगूसराय शहर के कई मंदिरों में गिरिराज सिंह फैन्स क्लब की ओर से गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहने का पोस्टर लगाये जाने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस पोस्टर में त्रिशुल लिये स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तस्वीर भी लगी हुई है। शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर में भी इस तरह का पोस्टर लगा हुआ है। इस पर जनसुराज के नेता व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रंजन चौधरी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भारत की पहचान उसकी विविधता, सहिष्णुता और गंगा-जमुनी तहज़ीब से रही है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च केवल धार्मिक आस्था के केंद्र नहीं, बल्कि सांस्कृतिक मेलजोल और साझा परंपरा के प्रतीक रहे हैं। यह भी पढ़ें- बिहार में दारोगा की पत...