मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जन्मदिन पर आठ सितंबर को इमलीचट्टी स्थित होटल आस्था में रक्तदान शिविर लगेगा। गिरिराज सिंह फैन्स क्लब इसका आयोजन करेगा। इसकी जानकारी कार्यक्रम प्रभारी मनीष चौधरी व अधिवक्ता राजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी। बताया कि सात सितंबर को अमेठा पानापुर में हिक्योर एग्रो प्लांट्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। इसमें लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें परामर्श व दवाइयां दी जाएंगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, महापौर निर्मला देवी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार, समाजसेवी जमीर खान व हिक्योर एग्...