मथुरा, जुलाई 12 -- राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले का शुक्रवार को समापन हो गया। यहां आए लाखों भक्त अपने आराध्य से फिर आने का वादा कर घरों को लौट रहे है। बड़ी संख्या में ऐसे भी भक्त है। जो गिरिराज धारा को छोड़ते समय भाव विह्वल हो जाते है और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगते है। इंदौर से आई सुनीता शर्मा ने बताया पिछले 20 वर्ष से गिरिराज परिक्रमा करने के लिए गुरु पूर्णिमा पर अपने परिवार के साथ अपने निजी संसाधनों से गिरिराज तलहटी आती है। कुछ लोग गिरिराज परिक्रमा करने को आने वाले करोड़ों भक्तों की सेवा करने के उद्देश्य से गोवर्धन धाम आते हैं। सात दिनों में गिरिराज प्रभु और उनकी परिक्रमा कर रहे भक्तों में ऐसा लगाव हो जाता है। गिरिराज धरा को छोड़ने का मन नहीं करता राजस्थान नाथद्वारा से आए पंडित दीनदयाल शर्मा ने बताया कि मतलब भरी दुनिया में गिरिराज महा...