मथुरा, जून 14 -- गोवर्धन की छोटी परिक्रमा मार्ग में संत निवास कॉलोनी के सामने गिरिराज तलहटी में साधु भेष धारी व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। मृतक बनारस का रहने वाला है। शनिवार को छोटी परिक्रमा मार्ग में गिर्राज तलहटी में पिछले काफी समय से साधु भेषधारी व्यक्ति रहा रहा था। बताते हैं कि वह पिछले काफी समय से साधुओं की संगत में देखा जा रहा था। सुबह वह मृत अवस्था में मिला। इसकी जानकारी होने पर आसपास रह रहे साधुओं ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी कर उसकी शिनाख्त संजय यादव (45) गांव सुंदरपुर, बनारस के रूप में की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों ने बताया कि वह पिछले करीब 20 वर्षों से घर से बाहर निकले हुए थे। उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार...