मथुरा, जुलाई 15 -- राधाकुंड। गिरिराज तलहटी क्लीन एवं प्लास्टिक मुक्त रहेगी। हर पीड़ित को न्याय मिलेगा। गिरिराज परिक्रमा करने वालों को सुगमता का एहसास होगा। यह बातें नवागत एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता में कहीं। एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई के लिए नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी है। उनके द्वारा नगर पंचायत एवं अन्य संस्थाओं के समन्वय से परिक्रमा मार्ग में विशेष सफाई रखने की जिम्मेदारी सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...