बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- गिरियक स्वास्थ्य केंद्र बना 'अखाड़ा', सीएस ने जांच के लिए बनायी 3 सदस्यीय टीम दो चिकित्सकों की भिड़ंत ने बिगाड़ा अस्पताल का माहौल मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगा रहे आरोप पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों इलाज से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में है। अस्पताल परिसर, जहां मरीजों की सेवा और आपात चिकित्सा व्यवस्था मुख्य प्राथमिकता होती है, वहां दो चिकित्सा पदाधिकारियों के बीच हुए तीखे विवाद ने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। मामला इतना बढ़ गया कि इसे सिविल सर्जन के स्तर पर हस्तक्षेप की जरूरत पड़ गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेम सागर चौधरी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश्वर प्रसाद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और उन्हें लग...