बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- देसी कट्टा, कारतूस, मैगजीन व मोबाइल फोन बरामद गिरफ्तार बदमाशों में दो नाबालिग शामिल पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक थाना की पुलिस ने किसी की हत्या करने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को दबोच लिया है। उनके पास से एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, 35 कारतूस व चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार बदमाशों में दो नाबालिग शामिल है। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप मिला था। इसमें दो बदमाश गोरेलाल यादव के पुत्र नीतीश की हत्या करने की योजना बना रहे थे। इसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। सतौआ-बेलदारी निवासी संजीत कुमार, लोकेश कुमार, गिरियक निवासी अजय कुमार व दो नाबालिग किशोरों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर उनके घर स...