बिहारशरीफ, मई 30 -- गिरियक में किसानों को बेहतर उपज के बताए गए गुर फोटो : गिरियक मेला : गिरियक ई किसान भवन में शुक्रवार को खरीफ महाअभियान में शामिल लोग। पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक ई किसान भवन में शुक्रवार को खरीफ महाअभियान में किसानों को बेहतर खेती के गुर बताए गए। मौके पर बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, आत्मा अध्यक्ष रिंकु कुमारी, मुखिया चिंटू देवी, अवधेश प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील सिंह, बीएओ सुखदेव मेहता, भाजपा नेता शिवलाल यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय यादव, धनंजय कुशवाहा, तस्सदुक आलम, विपीन कुमार, अवधेश यादव, बच्चन सिंह, अशोक कुमार, संतोष सिंह, बीटीएम शैलेंद्र कुमार, समन्वयक तकी अहमद, जितेंद्र कुमार, किसान सलाहकार नवीन प्रसाद सिंह, शंकर कुमार, शिवकुमार, निरंजन कुमार, पिंटू कुमार, बबलू...