बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड में जनसुनवाई में दो महिलाओं ने फरियाद की। रानीसराय गांव की रेणू देवी ने आधार कार्ड बनवाने के लिए, जबकि पुरैनी गांव की गंगा देवी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित आवेदन दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने कहा कि दोनों मामलों पर सुनवाई की गयी है। पेंशन योजना के लिए संबंधित विभाग को आवेदन भेजा गया है। साथ ही रेणू देवी को कागजात लेकर प्रखंड में बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...