बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- गिरियक काष्ठ मेला : दुकानों पर अब नहीं उमड़ती पहले की तरह भीड़ हर-पालो और लाठी-डंडा जैसे लकड़ी के उपकरण मेले से हुए गायब रेडिमेड पलंग और ड्रेसिंग टेबल की बढ़ी मांग फोटो : गिरियक मेला : गिरियक मेला में गुरुवार को पलंग की खराीदारी करते ग्राहक। बिहारशरीफ/पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक बाजार में लगने वाला काष्ठ मेला कभी यहां की पहचान हुआ करती थी। अब मेला में भी उन दुकानों पर पहले की तरह खरीदारों की भीड़ नहीं उमड़ती है। आम दिनों की तरह ही इस मेला में आसपास के लोगों ने गुरुवार को दुकानों से पलंग व अन्य सामान खरीदे। हालांकि, इस मेला में हर-पालो और लाठी-डंडा जैसे लकड़ी के उपकरण गायब हो चुके हैं। लेकिन, रेडिमेड पलंग और ड्रेसिंग टेबल की मांग बढ़ी हुई है। मेला में पलंग खरीदने आयी प्यारेपुर की मालती देवी ने कहा कि बेटी की रोकसदी होने...