पटना, फरवरी 22 -- राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिधारी गोप को सांगठनिक सत्र 2025-28 के चुनाव के लिए झारखंड का राज्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। शनिवार को पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में राजद के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि गोप को जिला चुनाव पदाधिकारी एवं सहायक जिला चुनाव पदाधिकारी की नियुक्ति कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक इकाई (बूथ स्तरीय समिति) से लेकर झारखंड के राज्य इकाई का चुनाव पार्टी संविधान के प्रावधानों के तहत कराने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...