गिरडीह, अगस्त 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह से मोंगिया कंपनी के प्लांट से छड़ लोड कर देवघर एवं बांका के लिए चला ट्रक छड़ समेत गायब हो गया है। ट्रक 14 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे प्लांट से छड़ लोड कर देवघर एवं बांका के लिए रवाना हुआ था परंतु अब ट्रक व छड़ को कोई अता-पता नहीं चल रहा है। इस संबंध में देवघर के रांगामोड़ निवासी कृष्णा इंटरप्राइजेज के मालिक राजमोहन द्वारा गिरिडीह मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की गई है। राजमोहन ने ट्रक चालक, मालिक एवं ट्रांस्पोर्टर के विरूद्ध शिकायत की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला: राजमोहन का कहना है कि देवघर रांगामोड़ में उनका कृष्णा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है। वे मोंगिया छड़ के अधिकृत विक्रेता हैं। 14 अगस्त 2025 को रात साढ़े नौ बजे टुण्डी रोड मोंगिया प्लांट से ट्रक संख्या जेएच02बी...