बोकारो, अक्टूबर 29 -- बोकारो। गिरिडीह आईआरबी के जवान (जलवाहक) 28 वर्षीय अजय यादव उर्फ सोनू की चास थाना क्षेत्र में आदर्श कालानी के पास गरगा नदी स्थित गाय घाट पर अपराधियों ने सोमवार रात नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जवान छुट्टी लेकर छठ मनाने चास यदुवंश नगर स्थित माता पिता व परिजनों मित्रो के बीच आया था। इस बीच छठ घाट पर हुए मामूली विवाद में उसकी हत्या कर दी गई। हत्या की घटना के बाद हत्यारोपी आदर्श कालानी निवासी बलराम तिवारी दो अन्य सहयोगियों के साथ पल्सर पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तार के लिए एसपी हरविंदर सिंह के निर्देशन में चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह व इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी के नेतृत्व वाली एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए छठ घाट पर पांच राउंड फायरिंग किया, जिसमें से ती...