गिरडीह, अगस्त 1 -- गिरिडीह। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को दिए स्पष्टीकरण पत्रांक में सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुलाह ने सदर अस्पताल में बिचौलियों के सक्रिय होने से सम्बंधित विषय पर हुई गलती पर हामी भरी। स्पष्टीकरण पर जवाब पत्रांक 1870 में उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि अनजाने में कोई गलती हुई हो तो क्षमा करें। यहीं नहीं भविष्य में कोई गलती हो जाती है तो उससे अवगत कराने की कृपा करें, ताकि उसे सुधार किया जा सके। दरअसल 24 जुलाई को सांसद ने सीएस को पत्र देकर सदर अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बिचौलियों के सक्रिय होने का आरोप लगाया था और इस गंभीर विषय पर सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था। सांसद का आरोप सांसद ने कहा था कि दैनिक अखबारों में बिचौलियों के सक्रिय होने की खबर को मैंने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया है, क्योंकि स्वास्...