धनबाद, मई 31 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र के अधीन संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में गांव के स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित रखने को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के दौरान नाराज दिखे। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर प्रबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पानी सिर से ऊपर होने पर प्रबंधन को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बता दें कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गिरिडीह सांसद शुक्रवार को नियोजन के मुद्दे पर वार्ता करने ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने जीएम जीसी साहा से सवाल किया कि ब्लॉक दो क्षेत्र में कितने आउटसोर्सिंग व ठेका कंपनी काम कर रही है। इसके साथ यह बताइए कि इन कंपनियों में परियोजना प्रभावित केशरगढ़, सदरीयाडीह, सिदपोखी, बाघमारा, खानूडीह तेलोंटांड़ समेत आसपास...