बोकारो, जुलाई 16 -- गिरिडीह सांसद ने गोमिया में लगाया जनता दरबार गोमिया, प्रतिनिधि। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने काफी समय बाद गोमिया में जनता दरबार के माध्यम से सीधे जनता से संवाद स्थापित किया। मंगलवार को गोमिया के गायत्री लॉज में जनता दरबार में काफी ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखी। जनता दरबार में मुख्य रूप से गोमियाडीह में जल संकट, क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति, जमीन विवाद, रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में देरी व ओएनजीसी सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं की उपेक्षा जैसे मुद्दे सामने आए। सांसद ने मौके पर कई समस्याओं का समाधान कराया, जबकि बाकी मामलों को लेकर संबंधित विभागों को 15 दिनों का समय दिया गया है। कहा कि अगर तय समय सीमा में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनों के साथ मिलकर जोरदार आंदोल...