बोकारो, नवम्बर 6 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। अंडर पास रास्ते की मांग की मांग पर सदमा कला के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन शीर्षक से हिन्दुस्तान समाचार पत्र में विगत एक फरवरी को विस्तार से समाचार प्रकाशन पर गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने गंभीरता से लिया और सदमा कला के ग्रामीणों को अंडर पास रास्ता की स्वीकृति दिलाई। सांसद के इस पहल पर सदमा कला के ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व पूर्व विधायक लंबोदर महतो के प्रति आभार व्यक्त किया। सदमा कला गांव स्थित आरईओ पथ पर अंडर पास रास्ता की मांग को लेकर सदमा कला गांव के सैकड़ों महिला पुरुषों ने 31 जनवरी 25 को कार्य स्थल पर जमकर विरोध किया था और सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। ग्रामीणों ने कहा था कि पहले अंडर पास रास्ता दिया जाय और उसके बाद सड़क निर्माण कराया जाय। विदित ...