गिरडीह, फरवरी 20 -- गिरिडीह। कला संगम के तत्वाधान में गिरिडीह में 20 मार्च को कलाकारों को महाकुंभ लगेगा। 20 से 23 मार्च तक होने वाले स्व. जेपी कुशवाहा स्मृति 24वां अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, लोकनृत्य एवं स्व. उमा रानी ताह राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा को लेकर गिरिडीह में बुधवार को बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ताह ने की। बैठक की शुरुआत करते हुए संरक्षक राजेन्द्र बगडिया ने कहा कि रंगमंच के उत्थान के लिए 24 वर्षों से कला संगम का यह जुटान कलाकारों के लिए महाकुंभ साबित होगा। सचिव सतीश कुन्दन ने कहा कि इस बार 10 राज्यों से 22 नाटकों का मंचन किया जायेगा। 150 शास्त्रीय नृत्य और लोकनृत्य की प्रस्तुत की जाएगी। चार दिनों तक चलनेवाले इस कलाकारों के कुंभ में 500 प्रतिभागी भाग लेंगे। संरक्षक अजय कुमार सिन्ह...