गिरडीह, जुलाई 14 -- गिरिडीह। सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को दिघरिया कला स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा व संचालन जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक ने की। बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और स्वस्तिवाचन के साथ हुई। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्याय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेश पाठक एवं प्रांतीय महासचिव शरत चंद्र भक्त विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 10-11 जनवरी 2026 को गिरिडीह में शाकद्वीपीय महाकुंभ, जिला सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में झारखंड सहित देश के विभिन्न प्रांतों से शाकद्वीपीय समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी महेश पाठक क...